Breaking उत्तराखण्ड

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, दो घायल

ऋषिकेश। ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार बीती देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।
बीती देर रात करीब 2 बजे मनसा देवी रेलवे फाटक के पास एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक कार ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही थी, तभी सड़क के किनारे लगे एक पोल को बचाने से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया। कार हरिद्वार आरटीओ से रजिस्टर्ड है। इस कार में सवार सभी लोग रुड़की के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Related posts

संकल्प यात्रा से हो रहा सबका विकासः विधायक खजान दास

Anup Dhoundiyal

भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश को राजनीतिक अस्थिरता की ओर धकेल दियाः गरिमा

Anup Dhoundiyal

एसीएस राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment