Breaking उत्तराखण्ड

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर 80 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया

ऋषिकेश। देश के दूसरे प्रधानमंत्री और “जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 55 वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 80 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की। श्री अग्रवाल ने कहा कि शास्त्री जी ने देश को विषम परिस्थितियों में एकजुट कर जवानों और किसानों में अद्भुत ऊर्जा का संचार करने का काम किया था।
विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि शास्त्रीजी का समस्त जीवन देश की सेवा में ही बीता। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्रीजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का सादगीपूर्ण, दूरदर्शी व निडर व्यक्तित्व पूरे देश को प्रेरित करता है। शास्त्रीजी का विचार था कि देश की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता तथा सुख-समृद्धि केवल सैनिकों व शस्त्रों पर ही आधारित नहीं बल्कि कृषक और श्रमिकों पर भी आधारित है। इसीलिए उन्होंने, जय जवान, जय किसान का नारा दिया था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर निराकरण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक भी किया साथ ही श्री अग्रवाल ने देश में 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सौवन सिंह कैन्तुरा, सोशल मीडिया के प्रभारी राजेश जुगलान, मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सम्मा पवार, महामंत्री रवि शर्मा, रामरतन रतुड़ी, ग्राम प्रधान अनीता राणा, सतीश राणा, दिव्यांशु आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

Anup Dhoundiyal

जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्र आनन्द गिरी ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगाः स्पीकर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment