Breaking उत्तराखण्ड

पौड़ी में दो स्थानों पर होगा कोविड वैक्सिनेशनः डाॅ. शर्मा

पौड़ी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण का देशव्यापी शुभारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर पौड़ी जनपद में टीकाकरण के लिये 2 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनमें बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 16 जनवरी तथा 18 जनवरी को 158 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिला चिकित्सालय पौड़ी में 16 जनवरी तथा 18 जनवरी  को 128 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन दोंनोें स्थानों पर 16 जनवरी को वेब कास्टिंग किया जायेगा। जिसके माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से जुड़ेंगे। शुभारम्भ के अवसर पर इन दोनों टीकाकरण स्थानों पर एक-एक प्रभावसाली डाक्टर, स्टाफ नर्स व चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का टीकाकरण किया जायेगा तथा एक मिनट का वीडियो बनाया जायेगा। इन दोनों स्थानों पर टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिये सभी व्यवस्थाएं संबंधित चिकित्सालय इंचार्ज द्वारा कर ली गई हैं। इसके उपरांत जिले में अन्य सात स्थानों पर भी क्रमवार टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें कुल 3340 लाभार्थियों ( हेल्थ केयर वर्कर) को आच्छादित किया जायेगा, इस हेतु सभी सात स्थानों को टीकाकरण का दिनांक व स्थान की सूचना संबंधित को उपलब्ध करा दी गई है। सभी हेल्थ केयर वर्कर से अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण के दिनांक व स्थान सूचना के आधार पर अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिससे समय पर सभी का टीकाकरण कार्य पूरा किया जा सके।

Related posts

27,139 मतदान कार्मिकों और पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

Anup Dhoundiyal

ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट यातायात और पर्यटन का उद्घाटन किया गया

Anup Dhoundiyal

हमारे पास विकल्प काफी हंै बस हमें संकल्प लेने की जरूरतः राज्यपाल  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment