देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125 वीं जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर आप प्रवक्ता ने नेताजी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि ,हिन्दुस्तान नेताजी के बलिदान को कभी नहीे भूल पाएगा। उनके अथक और ऐतिहासिक प्रयासों को आज भी पूरा देश याद और नमन करता है। उनके उस नारे को याद करते हुए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान की आजादी के सच्चे सैनिक नेता जी,के आदर्शों को आज युवा पीढ़ी को अपने जीवन में लाना बहुत जरूरी है।
इसके अलावा रवींद्र आंनद ने कहा ने कहा कि नेताजी वो शख्सियत थे जिन्होंने कभी दलगत राजनीति नहीं की। उन्होंने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया ,वो बलिदान आज भी युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे देशभक्त नेताओं की जरूरत है, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित के विषय में सोच सकें। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था, कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, इस नारे का सही मतलब त्याग की भावना था। सच्चा देशभक्त वही हो सकता है ,जो त्याग करना जानता हो। ये दिन संपूर्ण भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। इसीलिए आज पूरी आम आदमी पार्टी नेताजी को श्रद्वासुमन अर्पित करती है। इस मौके पर श्रद्वासुमन अर्पित करने वालों में सर्कल हेड मुकेश सिंह ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, बूथ अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, ललित शर्मा,गुफरान मालिक, विशाल बंसल, मोहम्मद अशफाक, जाहिदा चैधरी, इमराना, शबनम ,नेहा चैधरी सुरेंद्र सिंह, नवीन सिंह चैहान, गुलशन ,राजकुमार, महेंद्र मुकेश , कौसर बानो सलमा राशि दा रूबी बेबी संजू, सपना, उषा आदि मौजूद थे।