Breaking उत्तराखण्ड

मनीष खण्डूरी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी का गठन

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस नेता मनीष खण्डूरी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी सभी जिला प्रभारी उपाध्यक्षों, महामंत्रियों एवं विधानसभा प्रभारी सचिवों से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व से मिलने वाले दिशा निर्देशो ंका अपने प्रभार वाले जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों में पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि मनीष खण्डूरी की अध्यक्षता में गठित प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में सर्वश्री मथुरादत्त जोशी, डाॅ0 के0एस0 राणा, गरिमा दसौनी, सुमित हृदयेश, प्रदीप तिवारी, केशर सिंह नेगी, संजय किरोला एवं जयेन्द्र रमोला सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शीघ्र ही कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। पार्टी नेतृत्व ने समिति के सभी सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के जिला प्रभारी उपाध्यक्षगणों, महामंत्रीगणों एवं विधानसभा प्रभारीगणों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हंे सौंपी गई जिम्मेदारी तथा पार्टी संगठन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी कार्यक्रमों का आयोजन, मासिक बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर अपनी आख्या प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर किया जा रहा उत्तराखण्ड का विकासः सीएम

Anup Dhoundiyal

पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वालों को कांग्रेस ने किया निष्कासित

Anup Dhoundiyal

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment