Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी से की भेंट

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दो दिवसीय गुजरात भ्रमण के दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी से गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
विधानसभा भवन, गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में श्री अग्रवाल ने भेंटवार्ता के दौरान उन्हें गंगाजली  भेंट की। इस दौरान दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा वार्ता हुई। साथ ही विधानसभाओं की समितियों की कार्यप्रणाली एवं बैठकों के संबंध में भी वार्ता हुई। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने वहाँ के विधानसभा भवन का निरीक्षण भी किया साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते  विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर विधानसभा सदस्यों के बैठने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के बीच अपने-अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एवं लॉक डाउन की स्थिति में उपजे हालातों पर चर्चा वार्ता भी हुई।

Related posts

होली मिलन समारोह में कुमांऊनी होलियारों ने बिखेरा होली का रंग

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड को मिला है अपार प्राकृतिक सुंदरता का उपहारः सतपाल महाराज

Anup Dhoundiyal

प्रॉपडून उत्तराखंड डेवलपर्स कॉन्क्लेव 7 जनवरी को देहरादून में

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment