Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव 2 दिवसीय प्रदेश भ्रमण के दौरान 26 फरवरी को प्रातः 8 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात 9ः30 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचकर 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि देवन्द्र यादव 26 फरवरी को अपराह्र 12ः00 बजे प्रदेश एन.एस.यू.आई. द्वारा आयोजित ‘नौकरी दो वर्ना डिग्री वापस लो मुख्यमंत्री आवास घेराव’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें तथा सायं 16ः00 बजे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों एवं प्रदेश निर्माण से पूर्व संयुक्त उत्तर प्रदेश के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा सायं 16ः00 बजे से आयोजित सम्मान समारोह ‘‘ युवा संगम’ कार्यक्रम रावत फार्म बद्रीपुर जोगीवाला में आयेाजित किया गया है। कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं बडी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव 27 फरवरी को प्रातः 09ः00 बजे देहरादून से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः00 बजे हरकी पौडी पर कुंभ के उपलक्ष्य में कंाग्रेसजनों के साथ गंगा स्नान एवं पूजा दर्शन करेंगे।

Related posts

राज्य सरकार अभ्यर्थियों के हितों के लिए बातचीत करने एवं समाधान निकालने को तत्परः एसीएस

Anup Dhoundiyal

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने विद्युत क्षेत्र में हासिल की उपलब्धि

Anup Dhoundiyal

बल्लीवाला में दूसरे फ्लाईओवर पर ठिठके सरकार के कदम

News Admin

Leave a Comment