Breaking उत्तराखण्ड

धरासू थाने के सीएलजी बैठक में आये कई सुझाव

हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के अंतर्गत धरासू पुलिस थाने में शनिवार को सीओ हीरा लाल बिजल्वाण की मौजूदगी में सीएलजी की बैठक हुई। बैठक में सर्किल अफसर बिजल्वाण ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए हर पर्व को मिलजुलकर उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही। धरासू के थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने कई बार सोशियल मीडिया में कुछ घटनाओं को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन जाती है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है। कानून अपना काम कर रहा होता है। पुलिस का काम शांति व्यवस्था कायम रखना है। इसमें सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर सकारात्मक बातों पर ध्यान देते हुए आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र में शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी थानाधिकारियों को डीजीपी के निर्देशानुसार आदेश दिया गया है कि थाने में आने वाले वादी व प्रतिवादी को नम्रतापूर्वक थाने मे बिठाकर उसकी बात को सुने और यथा सम्भव छोटे मोटे विवादों को आपसी तालमेल व सीएलजी सदस्यों की मदद से निपटाने की कोशिश करें। अवैध रूप से चलने वाले वाहनो के खिलाफ पुलिस द्वारा किए जाने वाली कार्रवाई में लोगों से सिफारिश नहीं करने की अपील करते हुए कहां कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ही पुलिस का यह अभियान आमजन की सुरक्षा के लिए ही चलाया जा रहा है।
सीएलजी बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने सुझाव दिए की शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर एल्कोमीटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि नियम का उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्यवाही हो सके।
इस दौरान बैठक में चिन्यालीसौड़ बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल,पीपलमंडी के व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सकलानी,नगर पालिका के सभासद नरेंद्र नेगी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़,भाजपा की ब्लॉक पदाधिकारी पूनम रमोला समेत धरासू पुलिस के एसआई विनोद पंवार,समीप पांडेय, कांस्टेबल कमल नेगी, सुनील रावत,सतीश गोदियाल, अजय चंदेल आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।

Related posts

प्रतीकात्मक रूप में जारी रहेगा हरिद्वार कुंभ, पीएम की अपील के बाद अवधेशानंद गिरी ने की घोषणा

Anup Dhoundiyal

फूटा कोरोना बम, सात जिलों में 20 मरीजों में वायरस की पुष्टि,कुल संक्रमित हुए 173

Anup Dhoundiyal

जल्द से जल्द सड़कों को किया जाए गड्ढामुक्त, किसी प्रकार की लापरवाही न होः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment