Breaking उत्तराखण्ड

जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से चल रहा है अवैध खनन

-राहुल प्रियंका गाँधी सेना देगी शनिवार को कालसी तहसील में धरना

कालसी/देहरादून। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय सूर्यांश एडवोकेट ने समस्त जिम्मेदार विभागों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कालसी क्षेत्र में सभी जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से अवैध खनन का धंधा पुरजोर तरीके से चल रहा है एवं राजनेताओं की चाह के कारण इन धंधे वालों के विरुद्ध कोई भी विभाग कार्यवाही नहीं करता स जिला उपाध्यक्ष विजय सूर्यांश एडवोकेट ने कहा कि अवैध खनन की लगातार शिकायत करने के बावजूद पुलिस,  तहसील प्रशासन, वन विभाग,  खनन विभाग सहित तमाम जिम्मेदार विभाग के अधिकारी पुख्ता जानकारी देने के बावजूद मौके पर पहुंचकर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते जिससे स्पष्ट हो जाता है कि इन विभागों के अधिकारियों की अवैध खनन करने वालों से पूरी मिलीभगत है और ऐसा बिना सत्ता के दबाव के नहीं हो सकता स उन्होंने बताया कि प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला अर्थात ढाक के तीन पात रहे।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन करवाने वालों के विरुद्ध और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को राहुल प्रियंका गांधी सेना तहसील परिसर कालसी में धरना देगी और इस धरने के बाद भी यदि यह विभाग जागते नहीं है तो बड़े आंदोलन को राहुल प्रियंका गांधी सेना के सभी कार्यकर्ता तैयार हैं और भ्रष्टाचारियों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। शनिवार के धरने में राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग मुख्य रूप से भागीदारी करेंगे। इस मौके पर विजय कुमार एडवोकेट के साथ राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी विरेंद्र सिंह, दिनेश भंडारी छोटू खान शाहनवाज अरविंद कुमार अर्जुन सिंह दीपक तोमर गुलाब सिंह धीमान वीरेश वीरेंद्र सूरज कुमार सूर्य थापा आदि मौजूद रहे।

Related posts

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही शुरू

Anup Dhoundiyal

हमारे पास विकल्प काफी हंै बस हमें संकल्प लेने की जरूरतः राज्यपाल  

Anup Dhoundiyal

एप सरकार तथा जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में सार्थक सिद्ध होगा: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

News Admin

Leave a Comment