Breaking उत्तराखण्ड

सल्ट विस सीट उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने दाखिल किया नामांकन

सल्ट/देहरादून। सल्ट विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने भाजपा के कई आला नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद स्याल्दे छ्यानी बगड़ में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना के नामांकन के दौरान नामांकन स्थल भिकियासैंण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय, सल्ट चुनाव के प्रभारी सुरेश भट्ट, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सल्ट विधानसभा सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई। बीमारी के चलते सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया था। भाजपा ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया है। सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के नामांकन को लेकर तहसील भिकियासैंण में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। नामांकन प्रक्रिया उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण कार्यालय में संपन्न हुई। स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं से निर्वाचन पार्टियों की रवानगी और मतगणना होनी है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक सीओ, दो एसओ, एक प्लाटून पीएसी, पांच एसआई, आठ महिला कांस्टेबल सहित 70 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन दाखिल किया।

Related posts

आईआईपी की बड़ी पहलः कोरोना योद्धाओं को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैंड सेनेटाइजर 

Anup Dhoundiyal

परिवार न्यायालयोें में लंबित हैं विवाह, तलाक सम्बन्धी कई केस

Anup Dhoundiyal

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तारः शादी का झांसा देकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment