Breaking उत्तराखण्ड

जनसमस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः तीरथ

जनता दर्शन हॉल में मुख्यमंत्री ने सुनीं जनता की समस्याएं
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आम जनता की समस्याएं सुनी और मौके से ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का यथासमय निस्तारण करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जन समस्याओं को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जनता दर्शन हॉल में मुख्यमंत्री ने आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने हर एक फरियादी को पूरा समय दिया और पूरे इत्मीनान से उनकी समस्याओं को सुना। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश होने चाहिए कि लोगों को अपनी समस्या के निदान के लिए अनावश्यक चक्कर ना लगाने पड़ें। गांव से लेकर ब्लाक या जनपद स्तर पर ही शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें।

Related posts

खनसर घाटी स्थित माइथान पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक ने एफआरआई निदेशक डा. रेनू सिंह से की भेंट

Anup Dhoundiyal

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मीडिया कोऑर्डिनेटर किए नियुक्त

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment