Breaking उत्तराखण्ड

बैरियाट्रिक सर्जरी से जी सकते हैं अच्छी जिंदगीः डा. अभिषेक जैन

देहरादून। भारत में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, हर दूसरा व्यक्ति वजन बढ़ने के कारण परेशान है। जिसके कारण बैरियाट्रिक सर्जरी कराने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। ओबेसिटी सर्जरी सोसायटी ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में पिछले 15 सालों में वजन घटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी में 100 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। आमतौर पर जिन व्यक्तियों का बॉडी मास इंडेक्स 35 से 40 होता है प्रायः उन्हें यह सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है।
डॉक्टर अभिषेक जैन, अरिहंत हॉस्पिटल के जनरल सर्जन कहते हैं कि, “बैरियाट्रिक सर्जरी, किसी व्यक्ति के भोजन के सेवन को सीमित करने और पेट व आंतों में भोजन के अवशोषण को कम करने का काम करती है। यह शरीर में अवशोषित होने वाले पोषक तत्वों और कैलोरी की मात्रा को भी कम करती है, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि ‘एक बार वजन घटाने की सर्जरी हो जाने के बाद, रोगी को एक या दो दिन तक खाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसा, पेट और पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए किया जाता है। सर्जरी के बाद व्यक्ति को विशिष्ट आहार लेने की सलाह दी जाती है। विशिष्ट आहार में व्यक्ति तरल और बिल्कुल नरम पदार्थों का सेवन कर सकता है।” उन्होंने कहा कि अपना मोटापा-जटिल कार्बोहाइड्रेट के सेवन को सीमित करें क्योंकि वे रक्त शर्करा के स्तर और इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाते हैं। प्रतिदिन व्यायाम करें, सप्ताह में पांच बार, हर दिन लगभग 30 से 45 मिनट की शारीरिक गतिविधि करने का लक्ष्य रखें। किसी भी रूप में रिफाइंड चीनी का सेवन न करें। ध्यान और योग जैसी गतिविधियों के माध्यम से तनाव को कम करें।

Related posts

आदि कैलाश में पर्यटक सुविधाओं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड को आयुष और वेलनेस के क्षेत्र में प्रमुख डेस्टिेनेशन बनाने को प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य किये जाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

’राजभवन देहरादून में ‘वसंतोत्सव’ 1, 2 एवं 3 मार्च को आयोजित होगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment