ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास के लिए आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न चैराहों पर 100 स्ट्रीट लाइट एवं 5 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं श्री अग्रवाल ने प्रतीतनगर क्षेत्र में एक सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
हरिपुर कला में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हरिपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, बंचिंग केबल, मोटर मार्गो का निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए अनेक कार्य किए गए हैं । श्री अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गो का जाल बिछा हुआ है। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने हरिपुर कला क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये एवं प्रतीतनगर क्षेत्र में कमलेश भंडारी के खेत के पास एक सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना एवं कई समस्याओं का निदान मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा ने विधानसभा अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिल रहा है। इस अवसर पर जगदीश भट्कोटी, विधुर नारायण त्रिपाठी, सोहन लाल बेलवाल, योगेंद्र भट्ट, राजपाल नेगी, वेद ग्वाडी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट,राघव शरण,जीवन जोशी, विनोद भट्ट, अंकित बहुखंडी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।