Breaking उत्तराखण्ड

पौड़ी: भैंसोड़ा में गुलदार ने युवक पर किया हमला, झाड़ियों में मिला शव

पौड़ी गढ़वाल के वीरौंखाल ब्लॉक के अंतर्गत अंतर्गत ग्राम भैंसोड़ा (जोगीमढ़ी) में गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने गांव से करीब दो सौ मीटर दूर शव बरामद किया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं।घटना सुबह करीब सात बजे की है। ग्राम भैंसोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (38 वर्ष) पुत्र मोहन लाल गांव से कुछ दूर खेतों में शौच के लिए गया था, जहां झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार दिनेश को घसीटते हुए करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में ले गया। इधर, दिनेश के काफी देर तक वापस न लौटने पर स्वजनों को उसकी चिंता सताने लगी। स्वजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी।करीब 8.30 बजे गांव वालों को एक खेत के किनारे खून नजर आया। इस स्थान से थोड़ी दूरी पर दिनेश के चप्पल पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो झाड़ियों में दिनेश का अधखाया शव बरामद हो गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौंढियाल ने इस बाबत वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

पर्यटन मंत्री ने किया मसूरी स्थित ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

अतिक्रमणकारी चुनाव लड़ने के अयोग्य, अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड लाचार

News Admin

ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-17 बॉयज टूर्नामेंट में बास्केटबॉल कोर्ट पर देहरादून के पेसल वीड स्कूल का रहा दबदबा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment