Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर अग्रवाल ने किया सैनिटाइजेशन कार्य का शुभारंभ

ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है उन क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज वीरभद्र के कृष्णा नगर कॉलोनी से सैनिटाइजेशन के कार्य का प्रारंभ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अपने विधायक निधि से ट्रैक्टर ट्राली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को भेंट कर सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वीर भद्र मंडल के कृष्णा नगर कॉलोनी से सेनीटाइजर के छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है ऐसे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा है कि विधायक निधि से गढ़ सेवा संस्थान को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है जो घर घर पहुंच कर सैनिटाइजर करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि वैसे तो कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम कम हो रहा है परंतु इसका प्रभाव ओर ना बड़े इसलिए सैनिटाइजेशन करने की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किये। इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने विधायक निधि से गढ सेवा संस्थान को ट्रैक्टर, टैंक एवं सेनीटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है जिससे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, अरुण बडोनी, गोपाल सती, राजवीर रावत, भगवती प्रसाद रतूड़ी, दिनेश पायल, सुमित पवार, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, रमेश चंद शर्मा, तिलकराज, ताजेंद्र नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से नौजवानों के लिए सेना के द्वार खोलने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया

Anup Dhoundiyal

‘सदैव दून’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का सीएम ने किया शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

सीएम ने प्रदान किये उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार, 17 अधिकारी हुए पुरस्कृत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment