Breaking उत्तराखण्ड

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

देहरादून। चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। सुबह के सात बजे से खिली चटख धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे से ही गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ गई। रात को गर्मी ने अपना खूब प्रकोप दिखाया। भीषण गर्मी के चलते लोगों को पंखों, कूलर आदि से राहत नहीं मिली। सुबह करीब सात बजे से ही चटख धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। दिन चढ़ने के साथ-साथ गर्मी का असर भी बढ़ता गया। हालांकि, तापमान करीब 32 डिग्री तक रहा। लेकिन, उमस अधिक होने से लोगों को कहीं भी चैन नहीं मिला। बाजारों में निकले लोग यहां-वहां छांव की तलाश करते दिखे, तो घरों में लोग पंखों के साथ कूलर आदि का सहारा लेते दिखाई दिए। कोरोना काल के चलते ठंडा पड़ा शीतल पेय का बाजार भी गर्म हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स, शरबत, जूस, गन्ने का रस, लस्सी, शिकंजी आदि की डिमांड़ बढ़ गई है। शहर से लेकर गांव-गांव तक गन्ने के रस बेचने वालों के साथ शिकंजी और आईसक्रीम बेचने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

Related posts

रणनीति बनाने की बैठक में 11 अक्टूबर को धीरेंद्र प्रताप करेंगे प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

भारतीय सेना को मिले 319 नए सैन्य अधिकारी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड-योगी आदित्यनाथ से घबराए बदमाश अब ले रहे उत्तराखंड में शरण,उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगी बदमाशों की फ़ोन रिकॉर्डिंग,मोबाइल पर दो अपराधियों के बीच चल रही बातचीत सर्विलांस से हुई लीक,यूपी में योगी सरकार की सख्ती के चलते अपराधियों को उत्तराखंड में मिल सकती है पनाह,हाल ही में चोरी, लूट और ठगी की कई घटनाओं में भी यह बात आई है सामने,DGP अनिल रतूड़ी ने यूपी सीमा से लगे ज़िलों के कप्तानो को किया अलर्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment