देहरादून। डोईवाला स्थित आर्यन हॉस्पिटल की ओर से रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज बुल्ला वाला गांव में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 286लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने किया।
इस अवसर पर आर्यन अस्पताल के निर्देशक डॉक्टर नागर ने कहा कि कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब और जरुरतमंदो को निशुल्क तथा बहुत कम खर्चे पर चिकित्सा सेवाएं उप्लब्ध करवाना है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव में अपनी जान ना गवा सके और आसानी से अपना इलाज करवा सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल लगातार चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहा है। हॉस्पिटल परिसर में आने वाले गरीब मरीजों को विशेष छूट का प्रावधान है। शिविर में शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजन, ह्रदय रोग विशेषज्ञ. नवनीत त्रिपाठी, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ.हरप्रीत, डॉक्टर सोनिका, फिजिशियन डॉ. सौरभ, दंत रोग आदिती,हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर ध्यानी, डॉक्टर सागर, डाक्टर अमित, शिविर में शुगर, बीपी आदि से पीड़ित मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवा भी मुहैया कराई गई इस अवसर पर साकिर हुसैन, मनोज पाण्डेय,प्रवेंद्र सिंह,जोगेंद्र,शैलजा थपलियाल,प्रियंका,एडविन जोहान, बेनी मुखर्जी, सिंह,राधिका,इरशाद,राकेश लोधी, चितन चैहान, जितेंद्र सिंहआदि मौजूद थे।