Breaking उत्तराखण्ड

पोखड़ा के एबीडीओ का एक दिन का वेतन रोका

पौड़ी। विकास भवन सभागार पौड़ी में उत्तराखण्ड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लाक वार कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सीडीओ ने बैठक से नदारद रहने पर पोखड़ा ब्लाक के एबीडीओ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ आशीष भटगांई ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित एक गरीबी उन्मूलन परियोजना है, जो स्व-रोजगार और ग्रामीण गरीबों के संगठन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीबों को एसएचजी समूहों में संगठित किया जाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने कम कार्य प्रगति करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि एनआरण्लएम के तहत स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं। कहा कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भी स्वयं सहायता समूह को मदद दी जाए और मिलकर कार्य किया जाय। उन्होंने बैंक अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बैंक खातों में आ रही समस्यों का निस्तारण करने को कहा।
बैठक में पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, डीसीओ पीएनबी कुणाल संजय मेहता, एबीडीओ चन्द्र प्रकाश बलूनी, विनोद कुमार, शशि रावत, योगेंद्र सिंह नेगी, शिव सिंह भंडारी, देवकी नन्दन बडोला, शैलेन्द्र सिंह, अंकित थपलियाल, अंकित बिष्ट, सुनील कुमार, विक्रम रावत, अजय, सुषमा बिष्ट, भारत सिंह बुटोला, जितेंद्र रावत आदि शामिल थे।

Related posts

आचरण से दें जो शिक्षा वही आचार्यः डॉ. पण्ड्या

Anup Dhoundiyal

मेडीकल छात्रों का आन्दोलन समाप्त

News Admin

हरिद्वार मोबाइल चोरी के शक में युवक को उल्टा लटका कर पीटा युवक को पीटने का वीडियो हुआ वायरल हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है वीडियो वीडियो आग की तरह फैल कर हो रहा वायरल वीडियो बताया जा रहा है तीन दिन पुराना गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक पहुंचा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment