Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई को ग्रहण करेंगे पदभार 

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में पदभार ग्रहण करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी दिनांक 27 जुलाई, 2021 को नई दिल्ली से प्रातः 10ः30 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके उपरान्त गणेश गोदियाल काफिले के साथ डोईवाला, जोगीवाला, रिस्पिना होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचेंगे जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि के उपरान्त काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अपराह्र 1300 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश सहप्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश सहप्रभारीदीपिका पाण्डेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतराम, तिलकराज बेहड, भुवन कापडी, रणजीत सिंह रावत सहित पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, जिला व शहर अध्यक्षगण, ब्लाक व नगर अध्यक्षगणों सहित सभी वरिष्ठ नेता व बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र 15 जनवरी को करेंगे मुम्बई में उत्तराखण्ड भवन का लोकार्पण 

Anup Dhoundiyal

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं 

Anup Dhoundiyal

सोनिका को मिली दून के डीएम की जिम्मेदारी, दिलीप कुंवर होंगे एसएसपी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment