ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में स्थित सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईमानदारी से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं एवं अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, अग्रवाल ने भी जनता के इस प्रेम एवं उत्साह को देखकर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बुजुर्गों एवं महिलाओं को सम्मानित भी किया। वहीं स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना साथ ही उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगे हैं उन्हें वह पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वोपरि मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं एवं आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में लोक निर्माण विभाग एवं उनकी विधायक निधि से लाखों रुपए की लागत से आंतरिक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किए गए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने का कार्य उनके द्वारा किया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों को लेकर उनके द्वारा लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है एवं निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरीयाल, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, विमला नैथानी, अनीता राणा, छिद्दरवाला की ग्राम प्रधान कमलजीत कौर, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, रोशन कुडियाल, राजकुमारी पवार, भगवान सिंह नेगी, एमएस रावत, हरीश पैन्यूली, रमेश चंद नैथानी, कैलाश रतुडी, भूपेंद्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।