Breaking उत्तराखण्ड

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से आज विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नेता प्रतिपक्ष का पदभार सम्भालने के बाद पहली बार प्रीतम सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने विधानसभा के आहुत होने वाले आगामी मानसून सत्र के संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की।
        नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट  की साथ ही दोनों ही नेताओं ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष  इंदिरा हृदयेश का भी भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान  प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि सदन के सफल संचालन एवं रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
       श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने सदन में हमेशा पक्ष और विपक्ष को समान अवसर दिये हैं और भविष्य में भी प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर दिया जाएगा।इस दौरान दोनों ही नेताओं ने सत्र के सफल संचालन को लेकर चर्चा वार्ता की।

Related posts

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने लंबित मांगों पर शासनादेश निर्गत किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया

Anup Dhoundiyal

केदार धाम के दर्शन करने के पश्चात हरिद्वार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मनीष सिसौदिया

Anup Dhoundiyal

छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण के उपनिदेशक अनुराग शंखधर गिरफ्तार

News Admin

Leave a Comment