Breaking उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाकर उनकी लीलाओं से लोगों को अवगत कराया।
       इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्रीकृष्ण ने अपना हर रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाया यहां तक कि अपने परिजनों  सहित अन्य लोगों के लिए द्वारिका नगरी ही बसा दी। माता-पिता, भाई-बहन, समाज , मित्र आदि तमाम रिश्ते श्री कृष्ण ने हर स्तर पर मर्यादा पूर्वक निभाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि महाभारत युद्ध में जब जब पांडवों पर कोई मुसीबत आई श्री कृष्ण ने अपनी युद्ध नीति से धर्म के साथ सत्य के लिए उसका हल निकाला ।
       श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्रीकृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। जीवन में सही समय व उचित निर्णय लेने का साहस भगवान श्री कृष्ण मे था। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण से जुडी हुई अनेक घटनाओं का उल्लेख किया तथा धूमधाम से बैराज रोड स्थित स्थित कैंप कार्यालय पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया स
      इस अवसर पर पंडित श्रीवेद प्रकाश शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक दीपक तायल, श्रीमती सुमित थपलियाल, अमन कुकरेती, रवि थपलियाल, प्रधान दीपा राणा, हरपाल सिंह राणा, उषा जोशी, लक्ष्मी गुरुंग, रोशन कुडियाल, पार्षद विजेंद्र मोघा, आशीष रांगड, नागेंद्र चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

देहरादून उत्तराखंड में आज से हरेला पर्व की शुरुआत राज्य सरकार हरेला पर्व पर लगाएगी 6 लाख 25 हज़ार पेड़ पौधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मोथरोवाला मे करेंगे वृक्षारोपण मुख्यमंत्री ने जनता से की कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील

Anup Dhoundiyal

क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट की साफ सफाई की

Anup Dhoundiyal

पर्वतीय जनपदों का ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment