-आवास घेरने पहुंचे कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोक-झांेक
-रानीपोखरी में जाखन पुल के टूटने में लापरवाही और अनियमितताएं को लेकर आप कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर
-टूटते और जर्जर पुलों के लिए विभाग और मंत्री जिम्मेदार, बूथ मजबूत के साथ पुलों को भी दें मजबूती बीजेपी
देहरादून। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल में विभागीय लापरवाही और अनियमितताओं के चलते पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय के घेराव को सड़कों पर उतरे। इस दौरान कनक चौक से आप के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सतपाल महाराज के कार्यालय की तरफ कूच किया जहां कार्यालय से पहले पुलिस ने बेरिकेड लगा कर आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नौकझौंक भी हुई। आप कार्यकर्ताओं का कहना था पीडब्ल्यूडी मंत्री और विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते हैं । समय रहते विभाग सोया रहता या देखरेख और रखरखाव के नाम पर वित्तीय स्वीकृति में मिलकर भ्रष्टाचार करते जिसका नतीजा सबके सामने हैं।
इस दौरान आप आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा,सरकार को जनता की जान से कोई सरोकार नहीं इन्हें अपने काम और अपने भ्रष्टाचार से मतलब है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में ऐसे 32 पुल हैं जो पिछले 5 सालों में धराशाई हुए जबकि 27 पुलों के हालत आज भी खस्ता हैं ।अकेले देहरादून में एक साल में 3 पुल टूटे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी और मंत्री सोए रहे। आज भी कई पुलों के हालात जर्जर हैं और कभी भी वो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं । प्रदेश के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर ऐसे पुलों से सफर करने को मजबूर हैं। उन्होंने इसके पीछे विभाग और विभागीय मंत्री की लापरवाही को जिम्मेदार बताया जिसके लिए आज आप कार्यकर्ता इक्कठे होकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय के घेराव को पहुंचे। उन्होंने मांग करते हुए कहा,विभागीय लापरवाही को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी और आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में जर्जर हो चुके पुलों पर ध्यान देने और प्रदेश में लगातार हो रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की बात कही गई और साथ ही प्रदेश में जो लोक निर्माण विभाग में अनियमित्ताएं हैं उनपर भी कडी कार्यवाही करने की बात कही गई है। वहीं आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा,धराशाय हो रहे पुलों और जर्जर हो चुके पुलों के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। इसमें सीधे तौर पर विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वो प्रदेश के सभी पुलों की स्थिति और जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,सरकार और उनके मंत्री बूथ मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं उनको पुलों की मजबूती से कोई सरोकार नहीं ,उत्तराखंड के लोगों की जान से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा,विभागीय मंत्री सतपाल महाराज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, रजिया बेग ,आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली, रविन्द्र आनंद, उमा सिसौदिया, राजू मौर्य,संजय भट्ट, उपमा अग्रवाल ,अशोक सेमवाल, शरद जैन, राजेन्द्र सिंह, रवि बांगिया, सुशील सैनी, बबलू चौधरी, राजेश शर्मा, आरती राणा, सीमा कश्यप, सुधा पटवाल, हिमांशु पुण्डिर, अंसारी, राजू मोर्य, दिपक सेलवान, रिहाना प्रवीन, रविन्द्र पुण्डिर, गुलाम अहमद, वीरेन्द्र सिंह, एडवोकेट गयूर अली, एडवोकेट विनोद कुमार, अमित अग्रवाल, बिल्लू वाल्मीकि, सुनील घाघट, रेनू कटारिया, राहुल भट्ट, मुकुल बिडला, राजन कश्यप, राजीव तोमर, श्रीचंद आर्य,रिंकी जॉर्ज, मीना नागपाल, राजू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।