Breaking उत्तराखण्ड

भर्ती परीक्षा के आवेदकों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगाः सीएम 

-सीएम ने बाल वनिता आश्रम में अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।
     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड-19 से वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
     मुख्यमंत्री ने बाल वनिता आश्रम के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बच्चे जिस भी  कार्य क्षेत्र में जाएंगे अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मौजूद थे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

मंत्री ने सैनिक विश्राम गृहों व शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, विजेता पुरस्कृत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment