-सरकार की घोषणा से बेरोजगारों की पीड़ा होगी दूर
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न श्रेणी के पदों हेतु आवेदन/परीक्षा शुल्क माफ किए जाने को लेकर मोर्चा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर परीक्षाओं हेतु लिया जाने वाला शुल्क माफ करने की घोषणा की है, जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश में लाखों बेरोजगार ऐसे हैं, जो नौकरियों हेतु आवेदन करने की सोचते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते नौकरियों हेतु आवेदन नहीं कर पाते थे, क्योंकि इनको अपने अभिभावकों पर ही आर्थिक रूप से आश्रित रहना पड़ता था। नौकरियों की प्रत्याशा में बेरोजगारों को परीक्षा/आवेदन शुल्क चुकाने के साथ-साथ बस किराया एवं दूरदराज के परीक्षा स्थल पर ठहरने/खाने इत्यादि का बिल चुकाना दूभर हो जाता था। सरकार द्वारा यह कदम उठाकर बेरोजगारों की पीड़ा को दूर करने की दिशा में बहुत ही सराहनीय काम किया गया है।