टिहरी/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
टिहरी गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र में सुप्रसिद्ध नागराजा का जागडा ग्राम देवन व घन्सी में घूमधाम से मनाया गया। जिसमे ग्रामीणो ने देव डोली के दर्शन कर सुखः समृद्धि की प्रार्थना की,जौनपुर के प्रसिद्ध नागदेवता जागडा असोज की संक्राती ग्राम देवन व घन्सी में आयोजित हुआ। देव डोली एक दिन पूर्व ग्राम देवन से सेममुखेम रात्री विश्राम को गई। शुक्रवार को प्रातः सेममुखेम से हर्ष उल्लास के देवन पंहुचने के बाद ग्राम घन्सी पंहुची। जहाँ दर्जनों देवता के पश्वा अवतारित हुए और दूर दराज क्षेत्र सें भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर सुख शांति की कामना की
इस अवसर पर ग्रामीणों व बहार से आए लोगों द्वारा देव डोली को नचाने के साथ जौनपुर की लोक सस्कृती पर आधारित तांदी, रासों ,हारुल पर जमकर नृत्य के साथ झूमें। जागड वर्ष मे एक बार आयोजित होने पर अपने घर से बाहर नौकरी आदि से आकर अपने कुल देवता की आराधाना करते है।इस मौके पर नागदेवता मंदिर समिती के अध्यक्ष बचन सिंह , कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट , डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ,टीकम सिह पंवार , प्रधानजगामोहन कंडारी ,पूर्व प्रधान दलेप सिंह,बलबीर सिंह, मुन्ना सिंह, मनोज ,प्रवीन,विपिन पंवार,
कुशलान्द डोभाल,खजान सिंह आदि उपस्थित थे ।