Breaking उत्तराखण्ड

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 27 सितंबर को

देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 27 सितम्बर को प्रातः 10ः00 से जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 16 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें लगभग 363 विभिन्न योग्यता वाले पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रोजगार मेले में प्रतिभागियों की संख्या सीमित रखने हेतु पूर्व पंजीकरण कार्यालय परिसर में एवं इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर फार्म भरा जायेगा। उक्त फार्म विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। जिसे डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं तथा भरा गया फार्म रोजगार मेले के दिन लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रत्येक घंटे के समय अन्तराल पर कम्पनी अनुसार अभ्यर्थियों को आमत्रित किया जायेगा, जिसकी सूचना प्री-रजिस्ट्रेशन के समय एवं विभागीय वेबसाइट के माध्यम से उचित समय पर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपने प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय का पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पु्रफ लाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर पर 0135-2653665 एवं ई-मेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

Anup Dhoundiyal

सीएम ने बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत राज्यपाल ने किया पौधारोपण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment