Breaking उत्तराखण्ड

कर्नल कोठियाल ने फिर कहा-48 घंटे में बनाएंगे रानीपोखरी पुल, सरकार माने सुझाव

देहरादून। रानीपोखरी में पुल टूटने के बाद आवाजाही के लिए बनाए अस्थाई रास्ते के तीसरे बार फिर बह जाने से स्थानीय लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने एक बार फिर सरकार से दलगत राजनीति से हटकर लोगों की समस्या को देखते हुए पुल बनाने के लिए सुझाव दिया। उन्होंने कहा अगर सरकार उनको मौका देती है तो 48 घंटे में इस पुल का निर्माण कर सकते हैं ताकि आम जनता को समस्या ना हो।
कर्नल कोठियाल ने कहा वो पहले दिन से ही सरकार को  सुझाव दे चुके हैं  कि उनको मौका मिले तो वो वैली ब्रिज का निर्माण 48 घंटे कर सकते लेकिन सरकार ने इस पर चुप्पी साधी है। सरकार द्वारा बनाया अस्थाई रास्ता कई बार बहने के बाद भी सरकार की चुप्पी स्थानीय लोगों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया है।
कर्नल कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी जो दावा करती है उसको पूरा करने का दम भी रखती है। उन्होंने केदारनाथ आपदा का अनुभव सांझा करते हुए बताया कि केदारनाथ जैसी भयंकर आपदा के दौरान उन्होंने स्थानीय युवाओं की मदद से कई बड़े निर्माण करने में सफलता अर्जित कि है। उन्होंने बताया कि सरकार के सुस्त सुस्त रवैया के चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सरकार निजी स्वार्थ के चलते हमारी सेवा लेने से बच रही है, यदि सरकार मान जाती तो कब का पुल पर आवागमन शुरू हो जाता और जनता को राहत मिलती।

Related posts

टीएचडीसीआईएल स्टॉल को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों में से मिला एक पुरस्कार

Anup Dhoundiyal

सरकार ने दी ट्रैनिंग, राफ्टिंग कराने के लिए तैयार हैं बेटियां

Anup Dhoundiyal

आज से बदल गया देहरादून-दिल्ली का रूट, जानिए बसों का किराया

News Admin

Leave a Comment