अधिकारी समय पर पहुंचें ऑफिस, वरना मोर्चा करेगा तालाबंदीः नेगी - Uttarakhand Review
Breaking उत्तराखण्ड

अधिकारी समय पर पहुंचें ऑफिस, वरना मोर्चा करेगा तालाबंदीः नेगी

-11 बजे से पहले अधिकारी ऑफिस आने को तैयार नहीं
-अधिकांश हाजिरी लगाकर ऑफिस से नदारद
-अधिकांश दोपहर बाद ही पधारते हैं कार्यालय में
-जिलाधिकारी से की वार्ता इस मामले में
विकासनगर, आजखबर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अधिकांश कार्यालयों के मुखिया 11-11.30 बजे से पहले ऑफिस में नहीं पहुंचते एवं उनकी देखा-देखी में कर्मचारी भी लापरवाह हो जाते हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। ’इस मामले को लेकर मोर्चा अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार से वार्ता कर लापरवाह एवं देर से ऑफिस पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा मामले में सख्त कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया द्य नेगी ने कहा कि अधिकारियों की धींगा मस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तरह के अधिकांश अधिकारी हाजिरी लगाकर क्षेत्र भ्रमण के बहाने मौज मस्ती में लगे रहते हैं तथा अधिकांश तो दोपहर बाद ही आना पसंद करते हैं द्य इन अधिकारियों को मालूम होता है कि दोपहर बाद अधिकांश आमजन ऑफिस में नहीं आते। मोर्चा ने ऐसे अधिकारियों को आगाह किया कि अगर सही समय पर ऑफिस नहीं पहुंचे तो मोर्चा उनके कार्यालय पर तालाबंदी करेगा।

Related posts

फिर बढ़ने लगी पेट्रोल की कीमत, बायोगैस की सब्सिडी ने भी रुलाया

News Admin

डीएम ने विकासनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत मदर्सू के जाखन में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला के आचार्यों को स्पीकर अग्रवाल ने चार लाख के चेक वितरित किए 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment