77.44 लाख की लागत से निर्मित दो एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का भी किया लोकार्पण सतपुली। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में शनिवार को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर करोडों रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में 19 लाख 70 हजार रूपये कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए ताल के चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।