Breaking उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण

देहरादून। देहरादून के डीएम व स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के सिटी परियोजना के तहत ई0सी0 रोड, राजपुर रोड़, गांधी रोड़, तिलक रोड़ एवं जी0आई0सी0 खुडबुडा, बालिका जुनियर हाईस्कूल, खुडबुडा स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी परियोजना के तहत किया गया एवं मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। गांधी रोड पर दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक तक सभी इलेक्ट्रिक पोलों को एक सीध में शिफ्ट किया जाए जिससे कार्याे का निष्पादन करना आसान होगा तथा जनता को असुविधा नहीं होगी। शहर में पेडों की लोपिंग का कार्य वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्रातिशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए।  चाइल्ड फेन्डली परियोजना की डी पी आर पर शासन स्तर से शीघ्र  प्राप्त कर टाइम लाइन अनुसार कार्य किया जाये एवं परियोजना में जहाँ भी आवश्यक हो वहां आस पास के स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाये। परियोजना के क्रियान्वयन को शीघ्र करने हेतु सभी संबधित विभागों एवं स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर कार्य किया जाये। पार्किंग में बाधक दीनदयाल पार्क के सामने लगे हुए सूचना बोर्ड  को  सड़क के एक्सट्रीम एज में  शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए गए। परियोजना के  क्रियान्वयन  के दौरान सड़क में नियमनुसार वेंडिंग जोन भी स्थापित किया जाये। जिलाधिकारी ने यातायात में बाधक साइन बोर्ड एवं विद्युत पोल को संबंधित विभागों के साथ सामान्य कर स्थानांतरित करने के निर्देश दए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग फुटपाथ एवं रोड़ किनारे के लिए रेहड़ी लगाकर अपना रोजगार चला रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए माननीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नगर निगम से वार्ता कर अपने रोजगार के लिए व्यवस्था कराने के प्रयास किए जाए।

Related posts

राज्यपाल ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संघ के 10वें वार्षिक अधिवेशन में गठित हुई नई कार्यकारिणी

Anup Dhoundiyal

यमुनोत्री में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 3 यात्रियों की मौत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment