Breaking उत्तराखण्ड

वीर चंद्र सिंह गढवाली की पुण्यतिथि पर उनको किया नमन

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पेशावर कांड के महानायक अंग्रेजी हुकुमत को हिला कर रख देने वाले, अदम्य साहस के प्रतीक वीर चंद्र सिंह गढवाली जी की पुण्यतिथि पर उनको पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंद्र सिंह गढ़वाली पेशावर कांड के महानायक थे देश की स्वतंत्रता में अपने साहस और बहादुरी के समर्पण से एक नई ज्योति प्रज्वलित करने वाले महावीर वीर चंद्र सिंह गढवाली ,जिन्होंने अंग्रेज  हुकूमत कि चुले हिला दी, जिन्होंने हवलदार चंद्र सिंह के तौर पर ब्रिटिश कमांडर के हुकुम को इनकार कर स्वतंत्रता सेनानियों पर पेशावर में गोली चलाने से इंकार कर दिया था  स ऐसे महानायक को मैं शत-शत नमन करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी नवीन जोशी पीके अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल मनोज बालियान नीरज त्यागी सावित्री थापा कमलेश रमन श्याम सिंह चौहान मनीष जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

सीएम ने डीआरडीओ के 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया -कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर सहमति जताई देहरादून/हल्द्वानी, आजखबर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड की रोकथाम और इसके मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले एमबी पीजी कालेज में पहुंचकर उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और फिर डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर सहमति जताई। एक के बाद एक अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी तनमयता के साथ कोविड के मरीजों के उपचार में जुटे हैं, जिन पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम और मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में किसी भी स्रोत से नए चिकित्सकों की तैनाती करें। इसके लिए सरकार पूरा धन उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को पूरे अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कितनी राशि दी जाएगी इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कर्मियों के हौसले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीके के 3 लाख से अधिक खुराक उत्तराखण्ड को उपलब्ध हो चुकी हैं। आगे भी खुराक समय पर मंगवाने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान में अब कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण से ही कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण और तेजी गति से किया जाए। ताकि इसका लाभ जल्दी से जल्दी मरीजों को मिल सके। इस आईसीयू सुविधा से युक्त इस अस्पताल के निर्माण के लिए उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया।

Anup Dhoundiyal

रावत मंत्रिमंडल ने लिया अहम फैसला, अब 54 तरह की स्वास्थ्य जांच होगी मुफ्त

News Admin

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के 8वें संस्करण का फर्स्ट लुक हुआ आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment