Breaking उत्तराखण्ड

शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रामपुर तिराहा काण्ड की 27वीं बरसी पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुजफ्फरनगर कांड (रामपुर तिराहा) की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानियों को सदैव याद रखा जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने 2 अक्टूबर, 1994 को हुई घटना को याद करते हुए कहा कि राज्य आन्दोलन का जब जिक्र किया जाता है तो दो अक्टूबर का वह दृश्य याद आता है जब राज्य निर्माण को लेकर आन्दोलनकारी दिल्ली जा रहे थे और पुलिस ने शान्तप्रिय लोगों पर बर्बर अत्याचार किया था। उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारे सात आन्दोलनकारी शहीद हो गये थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा, ताकि हम राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है

Related posts

आयुर्वेद को बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएः नैथानी

Anup Dhoundiyal

उतराखंड में विज्ञापनो की बंदरबाँट, बाहरी प्रदेश की मैगजीनों पर लुटाये सवा करोड़

Anup Dhoundiyal

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment