Breaking उत्तराखण्ड

जन्म दिवस पर बापू और शास्त्री का भावपूर्ण स्मरण, आदर्शाें के अनुसरण का लिया संकल्प

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उनका भावपर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा यह दिन हमारे लिए गांधी जी के संघर्ष और त्याग को स्मरण करने का अवसर है। हम सब उनकी शिक्षा, आदर्शों और जीवन-मूल्यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहें।
उन्होंने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि वह देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। उन्होंने कम समय में ही भारत को उसकी पहचान दिलाने में विश्व पटल पर अमिट छाप छोड़ी। 1962 के युद्ध में विश्व ने उनके राजनीतिक कौशल को देखा और ष्जय जवान जय किसान का नाराष् देते हुए प्रत्येक भारतीय को एक दूसरे से जोड़ने का अटूट कार्य किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  2 अक्टूबर का दिन उत्तराखंड राज्य के निर्माण की नीव के रूप में भी इतिहास के पन्नों में इंगित है। 2 अक्टूबर के दिन ही ष्रामपुर तिहारेष् पर भीषण गोली कांड हुआ था। जिसमें असंख्य उत्तराखंड वासियों ने बलिदान, गोलियों ओर लाठी-डंडों को सहा था। उन्होंने कहा कि बीजेपी मात्र एक ऐसी पार्टी है जो गांधी जी के सपनों को साकार करने में लगी हुई है। केंद्र में मोदी सरकार ने जिस प्रकार स्वरोजगार व आत्मनिर्भर भारत जैसे आयाम देश के सामने प्रस्तुत किए हैं वह गांधी जी के सपनों को पूरा करने में सिद्ध साबित होंगे। करोना काल में पूरे विश्व ने देखा है कि हमने अपने देश को तो वैक्सीन देने का कार्य किया ही अपितु दूसरे देशों को भी वसुदेव कुटुंबकम के राह पर चलते हुए उनको भी उपलब्ध कराने का विश्व बंधुत्व का कार्य किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि सत्य एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर  उनका स्वदेशी और सहकारिता का नारा देश को स्वावलंबी बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गाँधी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने को कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक हरबंस कपूर, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विश्वास डाबर, अन्य वक्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर अपने वक्तव्य रखें और सभी को उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन, पुनीत मित्तल, डॉ आदित्य कुमार ,मधु भट्ट, बलवीर घुनियाल, आदित्य चौहान ,कौस्तुभानंद जोशी, मनवीर सिंह चौहान, विनय ग़ोयल, विनोद सुयाल, प्रकाश सुमन ध्यानि विश्वाश डाबर, रविन्द्र कटारिया, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, संजीव वर्मा, हिमांशु संगतानी आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने दोनों मनीषियों को श्रद्धासुमन अर्पण किया।

Related posts

सीएम के निर्देश पर प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप से बचाव को जारी की गई 1.35 करोड़ की धनराशि

Anup Dhoundiyal

महिला का शव गंगनहर से बरामद, इस मामले में दरोगा सहित दो जा चुके जेल

Anup Dhoundiyal

बदरीनाथ मंे सीएम धामी ने की विशेष पूजा अर्चना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment