ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में की घटना पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने उपवास रखा। कार्यकर्त्ताओं ने त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता की सुध नहीं लेती है।
जहां एक ओर देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है वहीं लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना की जांच होनी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, डा. केएस राणा, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस सरोज देवराडी, मधु जोशी, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, उमा ओबरॉय, नंद किशोर जाटव, हरीराम वर्मा, अप्रेश पंचमैया, जितेन्द्र पाल, जगजीत सिंह, जतिन जाटव, संजय भारद्वाज, दीनदयाल राजभर आदि मौजूद रहे।
previous post