देहरादून। कोविड वैक्सीनेशन मेले के साथ जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पैसिफिक मॉल में मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाने की जानकारी स्थापित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया कि जनपद मे निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे, जिससे लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने में सुविधा हो तथा निर्वाचन के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होनंे कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण कराने जानकारी टोलफ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त की जा सकती है तथा ऑनलाईन माध्यम से तथा ऑफलाइन माध्यम से स्थानीय बीएलओ फेसिलिटेशन सेन्टर, कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) पर सम्पर्क किया जा सकता है।