Breaking उत्तराखण्ड

अमित शाह 30 अक्तूबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्तूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। विधानसभा चुनाव के लिहाज से शाह के इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से जुटेगी। मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में शाह के कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार शामिल थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी। पहले जनसभा रायपुर विधानसभा में होने की चर्चा थी, लेकिन अब जनसभा बन्नू स्कूल मैदान में होगी। पार्टी का मानना है कि शाह की सभा से भाजपा के पक्ष में चुनावी वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। शाह की सभा में जिले की सभी विधानसभा से कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इस दौरान वह पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व से चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में पूरी ताकत के जुट जाने का आह्वान करेंगे।

Related posts

दिल्ली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन 81वर्षीय शीला दीक्षित लंबे समय से थी बीमार शीला दीक्षित 15 साल तक रही दिल्ली की मुख्यमंत्री 31 मार्च 1938 को हुआ था शीला दीक्षित का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ था शीला दीक्षित का जन्म 2014 में शीला दीक्षित को बनाया गया था केरल का राज्यपाल 25 अगस्त 2014 को शीला दीक्षित ने दे दिया था इस्तीफा इस साल उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव लड़ीं थीं शीला दीक्षित भाजपा के मनोज तिवारी के सामने हार का करना पड़ा था सामना

Anup Dhoundiyal

रात 12 बजे मनाते हैं जन्मदिन तो हो जाएं सावधान, बुला रहे हैं दुर्भाग्य को जानिये क्यों

News Admin

मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment