Breaking उत्तराखण्ड

धनतेरस पर 2 नवम्बर को होगा वैक्सीनेशन मेला का मेगा ड्रॉ आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना डॉ0 आर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद में वैक्सीनेशन मेला 18 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2021 तक मनाया जा रहा है जिसके तहत दूसरी डोज लेने वाले जनपद के नागरिकों को पुरस्कृत करने हेतु कूपन निर्गत किये जा रहे हैं। इन कूपनों को रेडमाइजेशन के माध्यम से साप्ताहिक एवं मेगा ड्रॉ की तिथियों में प्रातः 09ः30 बजे कलेक्ट्रेट तथा परेड ग्राउण्ड मैदान में सायं 05ः00 बजे लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार वितरित किये जायगें। इसके अलावा 02 नवम्बर (धनतेरस) को मेगा ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अनुपम पहल का दूसरा साप्ताहिक लक्की ड्रॉ 30 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन/कार्यक्रम को प्रायोजित करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन मेले में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी कराये जाने हेतु व्यापार संघ, नगर निगम पार्षदों, ग्राम प्रधानों स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से पल्टन बाजार, पेसिफिक माल, सीएससी, पीएचसी, एसडीएच, डीएच समेत विभिन्न जम्बो साइटस पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय साप्ताहिक लक्की ड्रॉ के तहत विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के जो भी नागरिक कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज लेने से छूट गये हैं वे इस मेगा वैक्सीनेशन मेले में अपना पंजीकरण कर कोविड का टीका अवश्य लगाएं ताकि प्रशासन के स्लोगन “त्यौहार का मजा तभी है, जब दूसरा डोज लगा है, को सार्थक बनाने में अपना सहयोग दें।

Related posts

सुरजेवाला, रागिनी नायक एवं सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे

Anup Dhoundiyal

महाराज ने आईएफएस प्रोबेशनर्स प्रशिक्षुओं से कहा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का दृढ़ता से करें सामना

Anup Dhoundiyal

रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए दूनवासियो से श्रमदान का आवाहन किया जिलाधिकारी ने

News Admin

Leave a Comment