Breaking उत्तराखण्ड

डेंगू के प्रकोप से बचाने को मोर्चा ने डीएम से लगाई गुहार    

-विकासखंड विकासनगर के जीवनगढ़, कुंजाग्रांट व अन्य ग्रामों में डेंगू हुआ विकराल

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकास खंड विकासनगर के कई ग्रामों में डेंगू के प्रकोप से आमजन को बचाने हेतु जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार से वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय कर इसकी रोकथाम व अन्य उपाय करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। नेगी ने कहा कि ग्राम जीवनगढ़ डेंगू की चपेट में काफी हद तक आ चुका है तथा एक-दो लोगों की मौत भी हो चुकी है तथा दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोग स्वस्थ होकर आ चुके हैं। इसी प्रकार ग्राम कुंजा ग्रांट में भी कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं एवं अन्य ग्रामों में भी थोड़ा-थोड़ा इसका प्रकोप लगातार कुछ बढ़ रहा है। नेगी ने कहा कि समय रहते इसकी रोकथाम जरूरी है एवं आमजन को भी सावधानी बरतनी जरूरी है।

Related posts

सीएम ने पहाड़ी अनाजों से तैयार मिठाइयों ‘‘देवभोग स्वीट्स’’ का कियार उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

लाखामंडल के घोरो गांव में खुदाई में मिले अद्भुत शिवलिंग

Anup Dhoundiyal

सीएम त्रिवेंद्र व योगी आदित्यनाथ ने किए भगवान बदरीनाथ के दर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment