Breaking उत्तराखण्ड

तिलकराज बेहड़ की दावेदारी पर भड़के कार्यकर्ता

केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों का हंगामा
रुद्रपुर। उत्तराखंड में कांग्रेस के अंदर विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिल रही है। बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा विधानसभा चुनाव के टिकट की मांग को लेकर शुरू हुआ था। कुछ कार्यकर्ता तो मंच के सामने ही धरने पर बैठ गए थे।
दरअसल, राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की और उनकी नब्ज टटोली। ताकि कांग्रेस हाईकमान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सही उम्मीदवार को टिकट दे सकें।
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव विधानसभा वार दावेदारों के बायोडाटा को लेकर चर्चा कर ही रहे थे कि तभी किच्छा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के सामने स्थानीय नेता को टिकट देने की बात रखी। इस बात पर वहां हंगामा शुरू हो गया और प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय सहित 7 कार्यकर्ता मंच के पास ही धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ रुद्रपुर छोड़कर किच्छा विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। बेहड़ काफी लंबे समय से किच्छा विधानसभा में सक्रिय भी हैं। वहीं जब इस हंगामे को लेकर पर्यवेक्षक राजेन्द्र यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह परिवारिक मामला है और जल्द सुलझा दिया जाएगा। किच्छा विधानसभा का नंबर आने पर सभी लोगों की बातों को सुना जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि जो नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके बायोडाटा लिया जा रहा है। सभी नामों पर सर्वे किया जाएगा। उसके बाद ही केंद्रीय नेतृत्व टिकटों की घोषणा होगी। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस क्या यूपी तरह 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी तो इस पर उन्होंने कहा कि सभी राज्यो में एक जैसा ही नियम लागू होगा।
/

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से की भेंट

Anup Dhoundiyal

कुंभ के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की सरकार को लगाई गई फटकार का किया स्वागत

Anup Dhoundiyal

सीएम ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पूजा-अर्चना कर शासकीय कार्य शुरु किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment