Breaking उत्तराखण्ड

लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल को दी शुभकामनाएं

देहरादून। देश रक्षा में पति की शहादत के बाद अब वीर नारी ने स्वयं अदम्य साहस के साथ देश रक्षा में ‌सीमा पर मोर्चा संभालने लगी है। अमर शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के निवास पर जाकर न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला के प्रबंधक ममतोष गैरोला एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आनन्द मणी भट्ट ने उन्हें सेना में कमीशन होने पर शुभकामनाएं दी।
मई 2018 में शहीद दीपक नैनवाल ने मां भारती की रक्षा में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया था। वीरांगनाओं का जज्बा साहस और धैर्य वंदनीय है। इनकी प्रेरणा मातृभूमि पर मिटने के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल की यह उनके शहीद पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और समाज की अन्य वीरांगनाओं के लिए प्रेरणा भी है। देश सेवा के लिए इस गौरवशाली परंपरा को बनाये रखने के लिए लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल को हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल एवं अन्य सभी शिक्षिकाओं ने भी शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
———————————————-

Related posts

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में हिमालयन चीजों को बढ़ावा दिया जाएः सीएस

Anup Dhoundiyal

जसोल धाम की वेबसाइट हुई लॉन्च, माजीसा के भक्तों को ऑनलाइन दर्शन और आरती का मिलेगा लाभ

Anup Dhoundiyal

सरकार की जनविरोधी नीतियों  के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment