Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा अध्यक्ष ने बाल विधायक की भूमिका निभाने वाली रिद्धि कोहली को किया सम्मानित

ऋषिकेश। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की छात्रा रिद्धि कोहली ने बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान विधान सभा जयपुर में आयोजित बाल सत्र में विधायक बनकर प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय मै रिद्धि कोहली को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और कहा है कि रिद्धि होनहार छात्रा है बड़े होकर वह प्रदेश का नाम देश में रोशन करेगी।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय डिजिटल बाल मेला राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे 5500 बच्चों में 200 बच्चों का चयन हुआ जिन सभी ने बाल दिवस पर राजस्थान विधान सभा में बाल संसद चलायी। इस मौके पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधान सभा अध्यक्ष सी पी जोशी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित थे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर जहां बच्चों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है वही बच्चों के अंदर कुछ करने की जिज्ञासा भी उत्पन्न होती है और झिझक भी समाप्त होती है उन्होंने रिद्धि कोहली को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related posts

ऋषिकेश के शहरी बुनियादी ढांचे को विकसित करने को लेकर हुई बैठक

Anup Dhoundiyal

पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी

News Admin

बचपन से कलाकार बनना चाहते थे बोमन ईरानी

News Admin

Leave a Comment