Breaking उत्तराखण्ड

व्यासी बांध परियोजना से विद्युत उत्पादन की उल्टी गिनती शुरू

विकासनगर। 120 मेगावाट व्यासी बांध परियोजना का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बांध परियोजना से विद्युत उत्पादन की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। ग्रामीणों के विरोध के बीच झील में पानी डालने के लिए यूजेवीएनएल ने व्यासी बांध परियोजना के गेट बंद कर दिये हैं। यूजेवीएनएल के मुताबिक पांच नवंबर तक झील में प्रतिदिन दो मीटर जलभराव किया जायेगा। इस दौरान बांध परियोजना में टेस्टिंग का कार्य जारी रहेगा। दावा किया है कि 31 दिसंबर से परियोजना में विद्युत उत्पादन का काम शुरू कर दिया जायेगा।
बहुप्रतिक्षित व्यासी बांध परियोजना से विद्युत उत्पादन के लिए झील में पानी भरने का काम रविवार दोपहर एक बजे से शुरू कर दिया गया है। एक बजे यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने बांध परियोजना के गेट बंद करने बंद किए थे। करीब पांच बजे तक यह प्रक्रिया जारी रही। पांच बजे तक बांध परियोजना के गेट पूरी तरह से बंद कर यमुना का जलप्रवाह रोक दिया गया है। करीब एक माह तीन दिन तक व्यासी बांध परियोजना की झील को भरने का काम चलेगा। पांच नवंबर तक झील में प्रतिदिन दो मीटर पानी भरा जायेगा। जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार झील में जलभराव किया जायेगा। मौके पर यूजेवीएनएल के जीएम सुनील जोशी, डीजीएम अजय कुमारसिंह, डीजीएम सिविल जेके उपाध्याय, सहायक अभियंता नीरज जोशी, अवर अभियंता देवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम, मंत्रियों व विधायकों के वेतन मेें होगी 30 प्रतिशत की कटौती, लाॅकडाउन बढ़ाने की संस्तुति केन्द्र को भेजी जाएगी

Anup Dhoundiyal

डीएम ने की जिला, राज्य, केन्द्रपोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहेंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment