Breaking उत्तराखण्ड

पार्टी ध्वज दिखाकर पीएम मोदी की जनसभा के लिए रवाना किए प्रचार वाहन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड देहरादून पर होने वाली जनसभा के प्रचार-प्रसार हेतु आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा महानगर कार्यालय देहरादून से प्रचार वाहनों को पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया !
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए देहरादून के भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकों में भारी उत्साह है, मौसम का साथ बना रहा तो निश्चित तौर पर परेड ग्राउंड पर लाखों लोग प्रधानमंत्री को सुनेंगे !
महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया की महानगर की प्रत्येक विधानसभा में 3 ई- रिक्शा तथा 1 छोटा हाथी जनसभा के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार सामग्री के साथ भिजवाया गया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल,महानगर आईटी संयोजक अनुराग भाटिया, सह सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ कपूर, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, कार्यालय सह प्रभारी महेश गुप्ता, बृजलेश गुप्ता, सरिता गौड, बबीता सहोत्रा सहित महानगर के सभी पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री मोर्चों के अध्यक्ष महामंत्री इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

कोविड-19 टीकाकरण के लिए किए जाएं पुख्ता इंतजामः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

हरदा ने बयां की असली तस्वीर, आलसी नहीं हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेसः चौहान

Anup Dhoundiyal

तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव का आयोजन महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में होगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment