देहरादून। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एल.बी.एस बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को ‘‘सशस्त्र सेना’’ झण्डी लगाई।
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुये भारत की थल, जल एव वायु, तीनों सेनाओं जवानों के अद्म्य साहस, शौर्य और बहादुरी को नमन करते हुए सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश की सेनाओं के शौर्य को याद करते हुए कहा कि यह दिवस 7 दिसंबर, को भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु मनाया जाता है तथा इस वर्ष भारत सरकार द्वारा दिसम्बर माह को गौरव माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत के नागरिकों से धन का संग्रह कर सैनिकों एवं उनके आश्रितों के प्रति समर्पण का एक दिन है। जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिकों से देश के सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक धन संग्रह करने का अनुरोध किया।