Breaking उत्तराखण्ड

तुलाज इंस्टीट्यूट ने प्रेमनगर में कंबल वितरण अभियान चलाया

देहरादून। तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने आज देहरादून के प्रेमनगर के सुदूर गांवों में कंबल वितरण अभियान चलाया। वितरण अभियान नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के सहयोग से ज़रूरतमंद लोगों में कंबल वितरित कर इस कड़ाके की ठंड में उनको गर्मी प्रदान करने के प्रयास के रूप में आयोजित किया गया था। कंबल वितरण अभियान के सफल आयोजन के लिए 20 छात्रों और संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और जरूरतमंद लोगों को 50 से अधिक कंबल वितरित किए।
कंबल वितरण अभियान का उद्देश्य जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए एक ढाल प्रदान करना और समाज में सहानुभूति, प्रेम और बलिदान का संदेश फैलाना था। अपने अनुभव को साझा करते हुए, ड्राइव में भाग लेने वाले छात्रों में से एक ने कहा, ष्हम में से अधिकांश के लिए सर्दी के मौसाम का अर्थ गर्माहट के लिए कंबल में बैठना, अपने कम्फर्ट जोन में रहना और आग सेकते हुए कॉफी पीना होगा, लेकिन सामाज में जो गरीब और जरूरतमंद लोग हैं, उनके लिए सर्दी में तापमान में हर गिरावट के साथ यह अस्तित्व की लड़ाई है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने से बेहतर कोई उपहार नहीं है, और मुझे हमारे कॉलेज द्वारा इस कंबल वितरण अभियान का हिस्सा होने पर गर्व है।

Related posts

कारगिल शहीदों के परिजनों को सीएम ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

लापरवाही से बनाई सड़क जेसीबी से तोड़ी

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार,2021 के महाकुंभ में अखाड़ों को स्थाई जमीन दी तो हाईकोर्ट जाएगा मातृसदन: शिवानंद ,मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने किया ऐलान,हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए अखाड़ों को न हो स्थाई जमीनों को आवंटन,आवंटन हुआ तो मातृसदन प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ जाएगा हाईकोर्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment