गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 355 वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकले नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन से द्रोण नगरी गुंजाएमान रही l संगतो ने सुन्दर सजी पालकी में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेक आशिर्वाद प्राप्त किया l
गुरुद्वारा करनपुर से प्रात:करीब 6.0 बजे अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों क़ी अगुआई में फूलों से सजी सुन्दर पालकी में बिराजमान कर नगर कीर्तन क़ी आरम्भता क़ी l श्रद्धांलुओं ने गुरुबानी गायन कर दून नगरी को भक्तिमयी बना दिया l
नगर कीर्तन में सब से आगे जीप में बैठे नौजवान सिंह, बेबे नानकी सेवक जत्थे के बच्चे सुन्दर पोशाक में सजे शब्द गायन करते पंक्तिबद्ध चल रहे थे, साहिबजादा बाबा अजीत सिंह, अखाडा श्री गुरु सिंह सभा, बाबा दीप सिंह अखाडा करनपुर, बाबा बंदा सिंह बहादुर अखाडा करनपुर हैरत अंगेज करतब दिखा रहे थे, क्लास गुरु घर के बच्चे सुन्दर पोशाक में गुरु क़ी महिमा का गायन कर रहे थे, पंजाब बैंड एवं राजा बैंड शब्दों क़ी सुन्दर धुनें छेड़ रहे थे l
सिख सेवक जत्थे के सदस्य, भगत पूरन सिंह जत्थे के सदस्य, गुरुद्वारा रेस कोर्स क़ी संगत, श्री गुरु नानक बॉयज इंटर कालेज के बच्चे एवं स्टॉफ, दशमेश अकडमी का स्टॉफ,गुरुद्वारा करनपुर क़ी संगत आदि शब्द गायन करते पंक्तिबद्ध चल रहे थे l
जगह – जगह श्रद्धांलुओं ने जलपान के स्टाल संगत के लिए लगा कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,सेवादार दोने – पत्तल आदि को सड़क से उठा रहे थे पालकी साहिब के आगे – आगे सेवादार झांद्दू से सड़क क़ी सफाई कर रहे थे पंज प्यारों क़ी अगुआई में गुरु साहिब जी फूलो से सजी सुन्दर पालकी में बिराजमान थे संगतें गुरु साहिब को शीश निवा कर आशीर्वाद के रूप में प्रशाद ग्रहण कर रहे थे l नगर कीर्तन गुरुद्वारा करनपुर से आरम्भ होकर सर्वे चौंक, क्वालिटी चौक, घंटाघर, पलटन बाजार,, धामावाला, लखीबाग पुलिस चौकी से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में करीब 11.0 बजे सम्पूर्ण हुआ l
मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया l महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि 9 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पूर्व गुरुद्वारा रेस कोर्स के खुले पंडाल में प्रात:4.0 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक एवं रात का कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रात 6.0 बजे से 10.0 बजे तक मनाया जायेगा, नगर कीर्तन में सहयोगियों का धन्यवाद किया l
नगर कीर्तन क़ी व्यवस्था बनाने में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सतनाम सिंह,अजीत सिंह, गुरविंदर पाल सिंह सेठी, बलबीर सिंह साहनी, देविंदर सिंह भसीन, राजिंदर सिंह राजा, ईश्वर सिंह,जगजोत सिंह, चनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जॉली,बलविंदर सिंह, दलबीर सिंह कलेर,लाल चंद शर्मा राजकुमार आदि शामिल थे l