Breaking उत्तराखण्ड

महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी 93 करोड़ 10 लाख 55 हजार की योजनाओं की सौगात

पौडी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शनिवार को अपने शविधानसभा क्षेत्र में पेयजल, लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग की 93 करोड़ 10 लाख 55 हजार की अनेक योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने तीन विकासखंडों को 8095.78 लाख की धनराशि की चार बडी पेयजल योजनाओं के साथ-साथ 285.72 लाख की धनराशि की 11 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करने के अलावा 8381.5 लाख की सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण कर अपने विधान सभा क्षेत्र को फिर से एक बडी़ सौगात दी है। श्री महाराज ने विकासखंड बीरोंखाल की 10 करोड़ 88 लाख 61 हजार की धनराशि से निर्मित होने वाली ललितपुर रसिया महादेव (जी.वो.वी.) पंपिंग पेयजल योजना, 2284.84 लाख की वेदीखाल (जीओवी) पंपिंग पेयजल योजना, विकासखंड जहरीखाल की 22 करोड़ 21 लाख 1 हजार की लागत की गुजरखंड ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना और विकासखंड एकेश्वर की 25 करोड़ 1 लाख 32 हजार की लागत से बनने वाली भूमिया डांडा किनगोडीधार पंपिंग पेयजल योजना के साथ साथ कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक श्री महाराज ने विकासखंड पाबौ के अंतर्गत 9.10 लाख के किर्खू-पांग-पिनानी मोटर मार्ग से मरखोला तक अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 21.78 लाख के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत मरचूला, सराईखेत बैंजरों पोखडा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 55.68 लाख के डीब बैण्ड से किमोली मोटर मार्ग के स्कपर एवं दीवार निर्माण कार्य, विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत 3.63 लाख के ग्राम भैसौडा को भैसौडा-बयेडा मिसिंग लिंक मोटर मार्ग जोड़ने हेतु मोटर मार्ग के विस्तारीकरण, 17.46 लाख के ग्राम भिड़कोट से भैसौडा-बयेडा मिसिंग लिंक मोटर मार्ग जोड़ने हेतु मोटर मार्ग के विस्तारीकरण, 13.97 लाख के ग्राम रगडीगाड तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, 13.08 लाख के टोटाबांज सैन्धार मोटर मार्ग से गांव गेहुलाड तक मोटर मार्ग के नवीनीकरण का कार्य, 56.82 लाख के गैणी छीडा से नानस्यू टण्डोला पजियाणा ग्राम तक मोटर मार्ग के नव निर्माण का कार्य, विकास खंड 21 वर्ग के अंतर्गत 21.78 लाख के सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग के बडा छामा तक नव निर्माण कार्य,  48.90 लाख के दुन्दराकोटी से ढ़गसोली गजेरासैण मोटर मार्ग पर सेतु नव निर्माण कार्य और 19.23 लाख की लागत से घेरुवा से श्यालनी देवलदेव महादेव पंख नव निर्माण कार्याे का शिलान्यास किया।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र मैं नाबार्ड योजना के अंतर्गत विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत सिसई तथा कंडा तल्ला ग्राम में 176.76 लाख की लिफ्ट सिंचाई योजना, रतकोट-बांगर स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 110.58 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना, ग्राम जिवई एवं सुखई में स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 296.82 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना और ग्राम कुण्ड तोल्यूं में 103.16 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 241.73 लाख की लागत से निर्मित सिमार से ग्वाड़ तल्ला मोटर मार्ग का लोकार्पण भी किया। अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देते हुए कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन योजनाओं के माध्म से पूरे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के सहयोग के परिणाम स्वरूप निरंतर चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

डीजीपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 85 लाख 95 हजार 350 रु. का चेक सौंपा सीएम को

Anup Dhoundiyal

बिजली चोरी में जेई और एसएसओ सस्पेंड, एक की सेवा समाप्त

News Admin

राज्यपाल ने कुमाऊँ विवि में राधाकृष्णन एवं राजेन्द्र प्रसाद लाॅ काॅलेज मूट कोर्ट का लोकापर्ण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment