Breaking उत्तराखण्ड

आप ने 8 और विधानसभा प्रभारी घोषित किए, अब तक 63 विधानसभा प्रभारी बना चुकी है आप

-14 फरवरी को जनता झाडू से करेगी राजनीतिक गंदगी साफ, आप की ही बनेगी उत्तराखंड में सरकारः राजीव चौधरी, सह प्रभारी आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी राजीव चौधरी ने 8 विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी कर दी है। अब तक आप पार्टी कुल 63 विधानसभा प्रभारी अब तक बना चुकी है। आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने एक लिस्ट जारी करते हुए बताया कि पार्टी जल्द ही सभी अन्य बचे हुए विधानसभा प्रभारी भी जल्द नियुक्त कर देगी। उन्होंने बताया कि दयाल सिंह बिष्ट कर्णप्रयाग,के एन डोभाल रुद्रप्रयाग,पुष्पा रावत नरेन्द्र नगर,सागर भंडारी प्रतापनगर,संजय सैनी हरिद्वार, नरेश प्रिंस रुडकी,डॉ यूसुफ लक्सर,डॉ ललित भट्ट को पिथौरागढ से आप ने अपना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है।  उन्होंने कहा कि बचे हुए 7 विधानसभा प्रभारियों की सूची बहुत जल्द आप पार्टी जारी कर देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस से पहले जहां आप पार्टी अब तक 51 प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है वहीं अब तक 63 विधानसभा प्रभारी बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी अपने प्रभारियों और प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका देती है इसलिए आप ने सबसे पहले अपने प्रभारियों और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। आप सहप्रभारी राजीव चौधरी ने कहा,अब जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस और बीजेपी ने पिछले 21 सालों में प्रदेश के संसाधनों को लूटने का काम किया है, जनता अब दोनों के कुशाषन से त्रस्त हो चुकी है । पहले जहां जनता के पास विकल्प नहीं था वहीं अब जनता के पास आप पार्टी एक सशक्त विकल्प के तौर पर मौजूद है और अबकी बार जनता 14 फरवरी को झाडू उठाकर राजनीतिक गंदगी को साफ करने का काम करेगी।

Related posts

बोर्ड बैठक में जन सरोकारों के मुद्दों को मुख्य रूप से उठाएंगे कांग्रेस के पार्षद

Anup Dhoundiyal

Lok Sabha Election 2019: ऑल वेदर रोड: चुनाव का मौसम, सियासत का सफर

News Admin

भाजपा अपने विधायकों का चिंतन शिविर आयोजित करेगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment