Breaking उत्तराखण्ड

मातबर सिंह कण्डारी, संध्या डालाकोटी सहित कई नेता कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, कालाढूंगी से संध्या डालाकोटी, रुद्रप्रयाग से पूर्व विधायक मातवर सिंह कण्डारी एवं यमुनोत्री से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है। इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जो भी पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाये।

Related posts

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से की भेंट

Anup Dhoundiyal

चमोली इंसानियत एक बार फिर से हुई शर्मसार गर्भवती महिला ने सड़क पर ही दिया बच्ची को जन्म बिना इलाज और रखरखाव के बच्ची ने तोड़ा दम चमोली के घुनी गांव निवासी है पीड़ित परिवार पेट में तेज दर्द होने पर बस चालक ने आधे रास्ते में ही उतारा था गर्भवती महिला को रुद्रप्रयाग के तिलणी गांव के पास महिला ने बच्ची को दिया था जन्म

Anup Dhoundiyal

दो दिवसीय अंतरिक्ष और खगोलशास्त्र कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment